मच्छर के काटने से चिकनगुनिया के रोगी मिले
‘चिकनगुनिया’ 20 पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर |
बारिश के मौसम में मच्छरों की बाढ़ आने के बाद एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से चिकनगुनिया के मामले आने लगे हैं, जिसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर, अलवर, भरतपुर व करौली समेत 11 जिलों में 45 मामले मिल चुके हैं। इनमें अकेले जयपुर में ही 20 पॉजिटिव मिलने पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हो गए है। विभाग ने सभी जिलों के सीएमएचओ को बीमारी की रोकथाम के निर्देश दिए और अलर्ट रहने के लिए कहा है। चिकित्सकों के अनुसार चिकनगुनिया आमतौर पर 2 से 3 दिन तक रहने के बाद कम हो जाता है या पूरी तरह ठीक हो जाता है, लेकिन संक्रमित व्यक्ति के शरीर में इसका वायरस करीब 7 दिन तक रहता है। यानी बीमारी ठीक होने के बाद भी वायरस एक्टिव रहता है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।