दुआएं कमाने के लिए जीना चाहिए : सोनू सूद
वी द वूमेन दीक्षा गुप्ता द्वारा आयोजित एक समारोह में सोनू सूद ने यह विचार प्रस्तुत किए
मैंने जीवन में बहुत से रोल किए और पैसे कमाए है; अब मैं जिंदगी का एक अहम रोल निभा रहा हूं और दुआएं कमा रहा हूं: सोनू सूद
– वी द वूमेन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित हुआ “वेनरेशन 23: सीजन 3” सोनू सूद कार्यक्रम को भव्यता देख बोले जयपुर मे नहीं हुआ ऐसा पहले भव्य समारोह
– विभिन क्षेत्र में बेहतर काम कर रही महिलाओं को किया गया सम्मानित
जयपुर।
7 जुलाई 2023 को होटल द ललित, जयपुर में आयोजित किया गया वी द वूमेन ऑफ राजस्थान द्वारा “वेनरेशन-23: सीजन 3”, जहां बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता, सोनू सूद मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सम्मानित हुए ये निम्न विभूति
पद्मश्री सम्मानित लोग गुलाबो ,लेखा प्रजापत, गोविंद माहेश्वरी ,रमा अरोड़ा और अंचित अरोड़ा , रेखा जैन, रिचा जैन और नमन कंदोई, एडवोकेट ललित शर्मा, समाजसेवी नीलम शर्मा , श्रीभवानी , संजीव जैन,राज खान,डॉ दीपा सिंह , संकल्प विधानी , आदि लोग शामिल रहे और इनका सम्मान किया सोनू सूद ने।
*इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद पंजाब में पापा की कपड़ो का बिजनेस संभालने का प्लान था…*
सोनू सूद ने अवार्ड फंक्शन में बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है और उनका प्लान पापा का बिजनेस संभालने का था फिर पता नही कैसे कॉलेज के लास्ट ईयर में उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया और वो पहुंच गए मुंबई में जहां से उनका स्ट्रगल शुरू हुआ।
वो कहते है कि जरूरी नही आप हमेशा जो सोचे वही हो, कभी कभी ऊपरवाला आपके लिए उससे बेहतर प्लान बना के रखता है। उस पर भरोसा करो।
जब उनसे पूछा गया कि ऐसी क्या चीज थी जिसने उन्हें कोरोना के मुश्किल वक्त में लोगो की मदद करने का हौसला दिया: तो वो बताते है कि वो 100- 200 लोगो को खाना देने गए जहा उनकी मुलाकात एक परिवार से हुई जिसमें माता पिता और दो छोटे बच्चे थे, जिन्होंने इसने 10 – 15 दिन के लिए फ्रूट्स पैक करने को कहा पूछने पर पता चला कि उनका प्लान पैदल ही कर्नाटका निकालना था। इस बात ने सोनू पर इतनी गहरी छाप छोड़ दी और वो मदद करे बिना रुक नही पाए और फिर यहां से शुरू हुआ उनका लोगो की मदद करने का सिलसिला।
सोनू सूद अपने परिवार से 4 महीने अलग रहे क्योंकि वो कहते है कि सड़क पर भी उनका एक परिवार है।
सोनू सूद ने कहा कि आप अपनी जिंदगी की कलम में दुआओं और अच्छाई की श्यायी भर दो, आपका नाम पन्नो पे नही आसमान पर लिखा जायेगा और वो खुद को सिर्फ ऊपरवाले का एक जरिया बताते है जो वो बताता गया वो करते गए।
कार्यक्रम में राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे।
दीक्षा गुप्ता, निर्देशिका, वी द वूमेन ऑफ राजस्थान ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से निरंतर पहल कर रही हैं, उन्होंने दो कैंपेन चालू कर रखे हैं #वूमेन सपोर्टिंग वूमेन, #ही फॉर शी।