विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

‘कर्नाटक में भी है एक अजित पवार, साल के भीतर गिर जाएगी सरकार’ : कुमारस्वामी बड़ा दावा

कर्नाटक में भी महाराष्ट्र वाला सियासी खेल हो सकता है, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में रविवार को हुए चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद मुझे डर है कि कर्नाटक में अजित पवार के रूप में कौन उभरेगा? साल के भीतर में ही कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। मैं यह नहीं बताऊंगा कि अजित पवार कौन होंगे, लेकिन यह राज्य में जल्द होगा।’

एचडी कुमारस्वामी ने विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के रवैये के कारण इस देश देश में महागठबंधन संभव नहीं है। साल 2018 के गठबंधन में हमने क्या हासिल कर लिया? दूसरी तरफ बीजेपी ने विधानसभा में नारेबाजी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने डीके शिवकुमार के साथ धोखा किया। बता दें कि, कर्नाटक में  कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम पद के लिए सिद्धारमैया के अलावा डीके का भी नाम आगे चल रहा था। डीके शिवकुमार किसी भी फॉर्मूले के तहत कर्नाटक सीएम बनना चाहते थे लेकिन कांग्रेस आलाकमान के सामने उनकी कोई भी कोशिश काम नही कर पाई और बाद में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया।

विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे
कुमारस्वामी ने रविवार कोआरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के अलावा ‘‘कई मुख्यमंत्री” हैं और पार्टी की सरकार शुरुआत में ही पटरी से उतर गई है। कुमारस्वामी ने कहा उनकी पार्टी बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि जद (एस) को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। आरोप लगाया कि कर्नाटक में वैसे ही ‘वाईएसटी’ कर संग्रह हो रहा है, जैसे पूरे देश में जीएसटी एकत्र किया जाता है। जब उनसे इस संबंध में विस्तार से बताने के लिए कहा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से सिर्फ इतना कहा कि यही सवाल उन लोगों से भी पूछा जाए जो अधिकारियों के साथ ‘आधी रात में बैठकें’ कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button