विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

सुबह से बिजली बंद शिकायत के बाद भी सुधार नहीं

बिलासपुर। शहर में बिजली की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन स्थिति सामान्य रहने के बाद दो दिन से बिजली बंद फिर होने लगी है। आज भी सुबह से मंगला क्षेत्र के गंगा नगर , अलखधाम नगर व दीनदयाल कालोनी में बिजली बंद है।

जब रहवासियों ने इसकी शिकायत की तो, उन्हें सुधार करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन, 11 बजे तक सुधार दल ही नहीं पहुंचा। जिसके चलते सुबह से लोगों को परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि बिजली कंपनी ने गर्मी के परेशान किया और अब वर्षा के सीजन में स्थिति वैसी ही है।

बिजली की समस्या से शहर का हर एक क्षेत्र के रहवासी त्रस्त है। जरा सी वर्षा हो या अंधड़ चले बिजली बंद होना सामान्य बात हो गई है। इतना ही बिना किसी प्राकृतिक अड़चनों के भी सप्लाई बंद कर दी जाती है। सोमवार को सुबह से जिन क्षेत्रों में सप्लाई बंद है। वहां भी यहीं हुआ है। मौसम साफ है।

इसके बाद भी सुबह छह बजे से अधिकांश घरों में बिजली बंद है। आजाद चौक के पास की सभी दुकानों का भी यहीं हाल है। हालांकि यहां बार- बार सप्लाई बंद व चालू हो रहा है। लेकिन, इसकी वजह बताने वाला कोई नहीं है। शिकायत करने के बाद ल को भेजने की बात कहीं जा रही है। लेकिन , मोके पर अब तक कोई नहीं पहुंचा है। बिजली बंद की वजह व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

लोगों का कहना है की मंगला को नगर निगम में शामिल तो कर लिया गया है। लेकिन, सुविधा के मामले हालात गांव से भी बदत्तर है। इस क्षेत्र में बिजली बड़ी समस्या है। इसके अलावा निकासी व सफाई को लेकर भी लोगों को परेशानी होती है। कचरा गाड़ी पहुंचने का समय तय नहीं है। कभी कर्मी सुबह आ जाते हैं तो किसी दिन दोपहर 12 बजे के बाद पहुंचते है। कई बार सफाई कर्मी पहुंचते ही नहीं है। जिसके कारण दो से तीन तक कचरा घर पर ही पड़े रहे थे। इस अव्यवस्था को लेकर लोगों में खासा नाराजगी भी है।

Related Articles

Back to top button