विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

अंबिकापुर में घरों के बाहर चिपकाएं पोस्टर हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा

अंबिकापुर। शहर के खैरबार रोड घुटरापारा में लोगों के घरों के दरवाजा में धमकी भरा हस्तलिखित पर्चा चस्पा करने से भय का माहौल है।घटना में असामाजिक तत्वों के शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है।सभी पर्चा को एक ही प्रकार से लिखा गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रविवार सुबह खैरबार रोड घुटरापारा में जब लोग सोकर उठे तो देखा कि उनके घरों के दरवाजे में एक हस्तलिखित पर्चा चस्पा है।इसमें हैलो ..मैं जेड – ए ..हमसे अब आप लोगों को कौन बचाएगा लिखा हुआ था। इसमें कुछ शब्द अंग्रेजी में लिखे हुए थे। बाद में पता चला कि कई घरों के दरवाजे में यह हस्तलिखित पोस्टर चस्पा है।इसमें दो रुपये का सिक्का भी चिपकाया गया था।

इसमें असामाजिक तत्वों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस पर्चे के मिलने के बाद घरवालों में भय है। पर्चे में दो का सिक्का भी लगाया गया है।जब से लोग पर्चा देखे हैं क्षेत्र में डर का माहौल निर्मित हो गया है।भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो इसे देखते हुए कांग्रेस नेता इश्तियाक बउवा खान के साथ ग्रामीणों ने कोतवाली थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई गई है।

पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच तथा इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। शहर में अपने तरह का यह पहला मामला है जिसमें लोगों के घरों के दरवाजे में हस्तलिखित पर्चा चस्पा कर धमकी दिया गया है। मोहल्ले के राजेश प्रसाद गुप्ता, आर्यन वर्मा , मोसाहेब अंसारी, समसेर ने बताया कि जांच के बाद पुलिस को सच्चाई सामने लाना चाहिए ताकि भय का माहौल दूर हो सके।

Related Articles

Back to top button