विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मनोरंजन

बिग बाॅस ओटीटी से बाहर होंगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस वीकेंड का वार होगा खास

बिग बाॅस ओटीटी 2 दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। इसके हर एपिसोड किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरता है। घरवालों के बीच होने वाली लड़ाई दर्शक काफी एंजॉय कर रहे हैं। वीकेंड का वार आ चुका है, अब लोग ये जानने के एक्साइटेड हैं कि इस बार आखिर कौन घर से बाहर होने वाला है। खबरें आ रही हैं इस बार घर से एक और लड़की बाहर होने वाली है। पिछले हफ्ते के टास्क में भी घरवालों ने जिया शंकर, अभिषेक और आकांक्षा पुरी को नॉमिनेट किया था। जबकि पिछले हफ्ते ही मिड वीक में आलिया सिद्दीकी को सलमान खान ने घर से बाहर कर दिया था।

जिया शंकर हो सकती हैं बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिया शंकर इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो सकती हैं। वहीं खबरें ये भी हैं कि बिग बाॅस ओटीटी पर इस वीकेंड कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि इस हफ्ते मिड वीक एलिमिनेशन होने के कारण अब वीकेंड पर कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा। वहीं कुछ समय पहले बिग बाॅस ओटीटी के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। इस एपिसोड में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद एक-दूसरे को लिप लॉक किस करते हुए नजर आए थे।

आकांक्षा और जद का लिप किस

दरअसल उन्हें एक डेयर दिया गया था, जिसमें दोनों को 30 सेकेंड तक किस करना था। उनकी इस हरकत को देखते हुए घरवाले भी काफी हैरान हुए थे। इतना ही नहीं बल्कि दर्शक भी भड़क उठे थे। लोगों ने बिग बॉस के मेकर्स को जमकर ट्रोल किया। इसके पहले भी पुनीत सुपरस्टार को 24 घंटे के अंदर ही शो से बाहर कर दिया गया था। घरवालों को पुनीत का व्यवहार पसंद नहीं आया, उनका कहना था कि वे शो की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 का तीसरा वीकेंड का वार होने वाला है।

Related Articles

Back to top button