विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

पीड़ित मानवता की सेवा की पहल जरूरतमंदों को मिलेगा उपचार

 इंदौर। पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से बालाजी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा गीता भवन मंदिर के सामने कैलाश पार्क कालोनी स्थित सेठ अपार्टमेंट पर ‘सेवालय’ का शुभारंभ किया। शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः की भावना से ट्रस्ट के प्रबंध संचालक डा. आरके गौर के मुख्य आतिथ्य एवं नार्कोटिक्स विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रमेश कुमार शर्मा के विशेष आतिथ्य में हुआ।

इस मौके पर डा. गौर ने बताया कि ‘सेवालय’ पर नाममात्र शुल्क पर पैथालाजी टेस्ट, सोनोग्राफी, एक्सरे एवं अन्य सभी तरह की जांच तो होगी ही, जाने-माने चिकित्सक यहां मात्र आम मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। ‘सेवालय’ पर नर सेवा नारायण सेवा के अनुरूप जगदगुरू रामानुजाचार्य झालरिया पीठाधीश्वर डिडवाना, स्वामी घनश्यामाचार्या महाराज की प्रेरणा से दिव्यांगों के लिए बैसाखी, ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, कृत्रिम हाथ, पांव केलिपर्स, जयफुर फुट्स, आंख के मोतियाबिंद आपरेशन तथा पोलियोग्रस्त बच्चों के लिए टेड़े-मेढ़े हाथ-पैर के आपरेशन की सुविधा भी यहां उपलब्ध रहेगी।

‘सेवालय’ पर अंग दान महादान अभियान भी चलाया जाएगा। वर्तमान में 4 हजार सदस्य बालाजी सेवा संस्थान से जुड़े हुए हैं। सबके सहयोग से यहां की सभी सेवाएं पारमांर्थिक उद्देश्य से संचालित की जाएंगी। सांसद शंकर लालवालनी एवं विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी ने भी सेवालय की गतिविधियों का अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button