विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा की तोड़फोड़

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है। जहां मौत के बाद मृतक महिला के परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। इतना ही नहीं परिजनों ने अस्पताल परिसर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी कर दिया। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि शहर में एमजी वार्ड के रहने वाली महिला नरगिस बानो 24 वर्ष को मंगलवार की शाम 5 बजे प्रसव के लिए शहर के सिद्धान्त हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां देर रात करीब 3 बजे महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डाक्टर अरविंद वनकर को बुलाया गया और कुछ देर में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके कुछ देर बाद ही महिला की तबियत बिगड़ने लगी और महिला की मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उन्होंने हंगामा कर दिया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की साथ ही डॉक्टर के साथ भी परिजनों की झूमाझटकी हुई।

मामले की सूचना तुरंत अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत करवाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप है कि महिला को प्रसव में तुरंत बाद डाक्टर और नर्स ने ठंडा पानी पीने के लिए दिया था जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी है। परिजनों का कहना है कि डाक्टर की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है। बता दें अब पोस्टमार्टम के बाद ही महिला के मौत होने की असली वजह सामने आएगी और कारण स्पष्ट हो पाएगा।

बच्चे को शासकीय अस्पताल में किया गया शिफ्ट

हंगामे के बीच नवजात बच्चे को शहर के अल्बेलापरा स्थित शासकीय माता शिशु अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। शासकीय अस्पताल के डाक्टर बच्चे की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन डाक्टर और निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की की मांग की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल जांच टीम गठित कर दी है। जिला चिकित्सा अधिकारी अविनाश खरे ने बताया कि जांच टीम अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच करेगी और यदि किसी तरह की लापरवाही होने की बात स्पष्ट होती है तो दोषियों पर जरूर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button