बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बिजली कार्यालय घेरा
मरवाही। क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर ग्रामीणों ने जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिजली कार्यालय का घेराव कर दिया। हाथ में लालटेन और चिमनी, मोमबत्ती लेकर जमकर नारेबाजी किए।
जनपद सदस्य मिश्रा ने बिजली कार्यालय में बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए सात सूत्री मांग की गई है अगर शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों का जीना मुहाल हो गया है। एक बार बिजली गुल होने के बार घंटों बाद आती है। गांव के लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताते रहता है। भाजपा मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से खराब हो गई है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि मरवाही क्षेत्र में हाथियों के आमदरफ्त होने कारण लोग भयभीत हैं उन्होंने बहुत से घरों को छतिग्रस्त किया है। भय से घर से नहीं निकल रहे हैं अब जबकि पानी गिर रहा है इससे वन्य जीव जंतु का खतरा बढ़ गया है इसके बाद भी विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं है। अनिल केंवट ने कहा कि परिस्थिति खराब है शिकायत के बाद उपभोक्ताओं की समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है। राजू चंद्रा,एकलव्य केंवट ने भी समस्याएं गिनाई। घेराव करने वालों में युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकर्ष सिंह ,बरौर के सरपंच जवाहरलाल, मनवरा के सरपंच अश्विनी कुमार,नारायण केंवट, महामंत्री किसन रजक,रामकुमार केंवट, संदीप मिश्रा, बगरार के उपसरपंच पवन कुमार,मनीष चौधरी, रितेश कुमार भैना सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल रहे।