मालवा की पांच बेटियों का चातुर्मास 27 वर्ष बाद इंदौर में होगा वहीं बोहरा समाज मनाएगा ईदुल अजहा
इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के कार्यक्रम 28 जून को आयोजित किए जाएंगे। इसमें स्वामी रामदयाल महाराज के चातुर्मासिक प्रवचन रामद्वारा छत्रीबाग में होंगे। इसके साथ दो दिनी हनुमंत चरित्र कथा लक्षमी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में होगा। इसके साथ ही श्रमण संघीय मालवकीर्ति उपप्रवर्तनी कीर्तिसुधा सहित मालवा की पांच बेटियों का चातुर्मास 27 वर्ष बाद इंदौर में होगा। इसके चलते उनका मंगल प्रवेश चल समारोह महूनाका से निकलेगा।
– बोहरा समाज कुर्बानी का त्योहार ईदुल-अजहा का त्योहार मनाएगा। इस मौके पर सैफीनगर सहित शहरभर की बोहरा मस्जिदों में सुबह 6 बजे ईद की विशेष नमाज खुत्बा होगी। इसके बाद समाजजन एक दूसरे को मुबारक बाद देंगे।
– श्रमण संघीय मालवकीर्ति उपप्रवर्तनी कीर्तिसुधा सहित मालवा की पांच बेटियों का चातुर्मास 27 वर्ष बाद इंदौर में होगा। उनका चातुर्मासिक मंगल प्रवेश सुबह 8 बजे महूनाका से प्रारंभ होगा। चल समारोह रणजीत हनुमान, स्कीम नंबर 71 मेन रोड, नाकोडा मंदिर, गुमास्ता नगर मेन रोड होकर आनंदरत्न वल्लभ वाटिका मुकुट मांगलिक भवन परिसर पहुंचेगा।इसमें समाजजन पांरपरिक वेषभूषा में शामिल होंगे। चल समारोह में वर्ध. स्था. महासंघ पश्चिमी क्षेत्र, जैन साधना भवन श्रावक संघ स्कीम नंबर 71, जैन साधना भवन महिला संघ, जैन संस्कार मंच एवं बहू मंडल के सदस्य भाग लेंगे।
– आठ वर्षों के अंतराल से छत्रीबाग रामद्वारा पर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य, जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज का चातुर्मास के लिए आगमन हुआ।उनके रामद्वारा छत्रीबाग में प्रतिदिन प्रवचन सुबह 9 बजे से होंगे। इस अवसर पर संप्रदाय के अन्य संतों के प्रवचन भी होंगे।
– माहेश्वरी महिला मंडल (140घर) थोक एवं मध्य क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हनुमान चरित्र कथा आयोजित की जाएगी। कथा 27 और 28 जून को लक्षमी-वेंकटेश मंदिर छत्रीबाग़ पर आचार्य पं.पवन तिवारी के मुखारबिंद से प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से होगी। अध्यक्ष सुषमा मालू एवं अर्चना भलिका ने बताया कि कथा के माध्यम से भक्तों को हनुमान चरित्र की महिमा से अवगत कराना है।
– दिन का वक्त अगर आप किताबों के बीच गुजारना चाहते हैं तो रीगल तिराहे के समीप बना अहिल्या पुस्तकालय बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद की किताबें पढ़ी जा सकती है। सुबह 11 बजे से यहां अाप किताबों पढ़ने का अानंद ले सकते हैं।