विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पुरातन काल से चली आ रही: प्रेमप्रकाश पांडेय

बिलासपुर। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पुरातन काल से चली आ रही है। लोकतंत्र का अपना एक अलग ही महत्व है। लव-कुश इसके उदाहरण हैं, जिन्होंने अपनी माता के खिलाफ हुए अन्याय के विरुद्ध अयोध्या में अलख जगाकर वहां की जनता को जागरूक किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गौरवशाली शासनकाल के नौ वर्ष पूर्ण होने पर महासंपर्क अभियान के अंतर्गत लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन एवं लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नौ वर्षो के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है और गौरवशाली राष्ट्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। पहले भारत के प्रधानमंत्री जब विदेश यात्रा पर जाते थे तब यह धारणा बनती थी कि कुछ मांगने आ रहे है, परंतु अब यह स्थिति नहीं रही।

हमारे प्रधानमंत्री जब विदेश जाते हैं तो लेने नहीं देने जाते हैं। विरोधी देशों में भी जब कोई गंभीर संकट आता है तो सबसे पहले सहयोग के लिए भारत हाथ बढाता है। उन्होंने संपूर्ण स्वच्छता अभियान घर-घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना प्रारंभ कर गरीबों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसका लाभ जन-जन को मिल रहा है।

उन्होंने प्रबुद्धजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों को आव्हान किया कि देश की बागडोर सही नेतृत्व को देने लोगों को जागरूक करना होगा, तभी देश प्रगति के सर्वोच्च स्थान पर होगा। उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 25 जून 1975 को आपातकाल घोषित कर लोकतंत्र को कुचला गया। लोगों की स्वतंत्रता छीन ली गई और उन्हें बिना किसी अपराध के जेलों में डाल दिया गया।

केंद्र की राशि का हो रहा दुरुपयोग

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिलासपुर को स्मार्ट सिटी घोषित कर विकास कार्यो के लिए एक हजार करोड़ रूपये का आवंटन किया है, किंतु इसे खर्च करने अभी तक कोई योजना नहीं बन पाई और अभी तक केवल तीन सौ करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं। शेष सात सौ करोड़ की राशि लैप्स होने जा रही है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर कोनी में 200 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल और 150 करोड़ रुपये की राशि कैंसर अस्पताल के लिए 115 करोड़ राशि स्वीकृत की है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग दर्री घाट से उरगा तक के लिये दो हजार करोड़ रुपये, बिलासपुर से रायपुर तक एक हजार करोड़ रुपये और बिलासपुर से अंबिकापुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए दो हजार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस प्रकार बिलासपुर के ऐतिहासिक विकास के लिए केन्द्र सरकार ने कई हजार करोड़ रूपयों की राशि स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त अन्य केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है।

लोकतंत्र सेनानियों की भूमिका महत्वपूर्ण

पूर्व मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने लोकतंत्र सेनानियों की भूमिका एवं उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान एवं इसके बाद लोकतंत्र बचाने और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Related Articles

Back to top button