*भरतपुर में खुलेगा नया होम्योपैथिक कॉलेज, 30 नवीन पद सृजित*
जयपुर | राजस्थान के होनहार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में नवीन होम्योपैथिक महाविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। महाविद्यालय के संचालन के लिए 30 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है। महाविद्यालय संचालन के लिए 12 शैक्षणिक एवं 18 अशैक्षणिक/ चिकित्सकीय/पैरा मेडिकल के पद सृजित होंगे। शैक्षणिक पदों में सह आचार्य व सहायक आचार्य के 6-6 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।