विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

वीएचपी बोली- मतांतरण लव जिहाद गो हत्या बने कानून केंद्रीय समिति की बैठक में योजना बनाने होगी चर्चा

रायपुर। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा, वीएचपी के केंद्रीय समिति की बैठक हर छह माह में होती है। इस बार वीएचपी की बैठक रायपुर में हो रही है। 24 जून को केंद्रीय समिति की बैठक रायपुर में होगी। वीएचपी को 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। वीएचपी के साथ 72 लाख हितचिंतक जुड़े है। मिलिंद परांडे ने बताया, एक करोड़ हितचिंतक को वीएचपी से जोड़ने का लक्ष्य है।

मतांतरण, लव जिहाद, गो हत्या व मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति के साथ धर्मांतरण विरोधी कानून केंद्र व राज्यों में आए इसके लिए प्रयास किया जाएगा। केंद्रीय समिति की बैठक में इन सभी मुद्दों को लेकर एक योजना बनेगी। देशभर में सभी संत एक जन जागरण यात्रा करेंगे। बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा करेंगे।

Related Articles

Back to top button