विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

बिलखिरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर जानिए क्या है मामला

भोपाल। भोपाल के बिलखिरिया थाना प्रभारी बीपी सिंह, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार और आरक्षक सुमित को भोपाल एसपी (ग्रामीण) किरण केरकेट्‌टा ने मंगलवार देर रात लाइन अटैच कर दिया। बिलखिरिया पुलिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ में मारपीट करने का आरोप है। कार्यकर्ता मंगलवार रातभर धरना देते हुए रायसेन रोड पर चक्काजाम कर रहे थे। इसके बाद ये कार्रवाई की गई। इसे रोकने को लेकर पुलिस ने उनको जबरन हटा दिया था। पुलिस थाने के सामने चक्काजाम की सूचना मिलने पर देर रात डीआइजी (ग्रामीण) मोनिका शुक्ला थाने पहुंचीं। कार्यकर्ताओं से चर्चा की। डीआइजी से मिले आश्वासन के बाद तड़के 4 बजे कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम खत्म किया था।

शार्ट अटेंडेंस के नाम पर शिक्षण संस्‍थान द्वारा वसूली की शिकायत करने थाने पहुंचे थे कार्यकर्ता

एबीवीपी के महानगर संगठन मंत्री राहुल धाकड़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कार्पोरेट इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी में छात्रों से शार्ट अटेडेंस के नाम पर मनमाफिक फाइन लिए जाने की सूचना मिली थी। इस पर महानगर मंत्री प्रभाकर मिश्रा दोपहर में कार्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी पहुंचे थे। यहां इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट से जब फाइन के नाम पर ज्यादा फीस लिए जाने की शिकायत की गई, तभी संस्थान के फैकल्टी और अन्‍य स्टाफ ने फार्मेसी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करते हुए उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने देने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत एबीवीपी के महानगर मंत्री ने बिलखिरिया पुलिस थाने में जाकर की थी।

Related Articles

Back to top button