विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे नाइट एक्सप्रेस का बदला रास्ता

जगदलपुर। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन (केके रेलमार्ग) में किरंदुल से लौह अयस्क भरकर विशाखापटनम जा रही मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना रविवार शाम 4.25 बजे अांध्रप्रदेश में कोत्तावालसा से 34 किलोमीटर दूर अरकू की ओर बोड्डावार स्टेशन यार्ड में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना नई रेललाइन और स्पील साइडिंग के पाइंट क्षेत्र में हुई है। 15 दिन पहले ही रेललाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत यहां नई रेललाइन को रेल आवागमन के लिए खोला गया था। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वाल्टेयर रेलमंडल के प्रबंधक अनूप सतपथी घटना की जानकारी मिलते ही मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। कोरापुट और विशाखापटनम से रिलीफ ट्रेन घटना के एक घंटे बाद ही बोड्डावारा के लिए रवाना कर दी गई थी।

देर शाम समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया था। वाल्टेयर रेलमंडल के आधिकारिक हवाले से मिली जानकारी में बताया गया कि सोमवार को दोपहर तक मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा।

इधर घटना के कारण विशाखापटनम से रविवार रात पौने दस बजे किरंदुल के लिए निकलने वाली नाइट एक्सप्रेस को रद कर दिया गया। इस कारण सोमवार को भी किरंदुल से नाइट एक्सप्रेस रद रहेगी। इधर किरंदुल से विशाखापटनम जा रही नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट से रायगढ़ा-विजयनगरम के परिवर्तित रास्ते विशाखापटनम के लिए रवाना किया गया।

विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सोमवार को विशाखापटनम से आएगी या नहीं इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बाें को हटाने और रेललाइन के मरम्मत कार्य की प्रगति को देखकर देर रात तक इस गाड़ी के संचालन को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा।

दूसरी ओर साेमवार को जगदलपुर से पुरी के लिए चलने वाली रथयात्रा स्पेशल ट्रेन का रैक विशाखापटनम से केके रेललाइन से होकर जगदलपुर आना था। इसे भी अब परिवर्तित मार्ग से जगदलपुर भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button