फास्ट फूड व मसालेदार भोजन का नियमित सेवन अत्यंत घातक
फास्ट फूड, ज्यादा तला हुआ तीखा भोजन खाने वालों को पेट संबंधित कई बीमारियां घेर लेती हैं। अधिक मसालेदार भोजन ठीक से नहीं पचने के कारण आंत में जमा होने लगता है। ऐसी स्थिति को हाइटस हर्निया कहा जाता है। इसमें मरीज को पूरे समय उल्टी होने जैसा लगता रहता है। इस तरह की बीमारी को कई लोग लंबे समय तक अनदेखा करते हैं।
जाने माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. जितेंद्र चावला ने बताया कि इस कारण पेट का एसिड आहार नली में आता रहता है और लंबे समय में व्यक्ति को आहार नली का कैंसर होने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति होने पर मरीज को तत्काल चिकित्सक की सलाह लेकर एंडोस्कोपी करवानी चाहिए। कई मरीज ऐसी समस्या के साथ आते हैं जिनका हर्निया ग्रेड थ्री के स्तर पर पहुंच जाता है। ऐसे में हर्निया को सर्जरी करके ही ठीक करना पड़ता है।
यदि चिकित्सक से इस बीमारी की शुरुआत में ही परामर्श ले लिया जाए तो हर्निया होने से पहले ही मरीज का सही उपचार हो सकता है। यदि लोग अपने खानपान को संतुलित रखें, समय पर भोजन करें और तंबाकू व सिगरेट का सेवन न करें तो इस तरह की बीमारी से बचा भी जा सकता है।
आहार नली में एसिड बढ़ने से कैंसर के साथ पेट के अन्य अंग भी प्रभावित हो सकते हैं। यदि आपको उल्टी जैसा महसूस हो और भोजन करने के बाद मुंह में वापस आए, खट्टी डकार आए, मुंह में खट्टा पानी आए तो यह चिंता विषय हो सकता है। यह हर्निया का शुरुआती स्तर का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति होने पर तत्काल चिकित्सक का परामर्श लें। संपर्क सूत्र डॉ जितेंद्र चावला मो 9829065573