विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

भैंस को बचाने कुएं में उतरे दो ग्रामीण बाल-बाल बचे

सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पंपापुर गांव के एक कुएं में गिरी भैंस को निकालने पानी में उतरे दो ग्रामीण जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आकर मौत के मुंह मे जाने से बाल बाल बच गए। जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश दोनों ग्रामीणों को काफी मशक्कत से कुआं से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई गई। वहीं भैस की मौत हो गई।

पंपापुर गांव के जूनापारा में शुक्रवार की देर शाम शिवचरण बैगा का भैंस उसके घर की बाड़ी स्थित कुआं में गिर गया था। भैंस को बचाने भैस मालिक शिवचरण समेत उसका पुत्र जवाहिर लाल बैगा और पड़ोसी सोहन चेरवा कुआं में उतरे थे। कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने की वजह से शिवचरण बैगा और सोहन चेरवा बेहोश हो गए। स्थिति को भांपते ही जवाहिर ने शोर मचाया और हिम्मत दिखाते हुए अपने बेहोश पिता शिवचरण और पड़ोसी सोहन को रस्सी से बांधा और ग्रामीणों ने दोनों को बेहोशी हालत में कुएं से बाहर निकाला। आधा घंटे बाद दोनों को होश आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

सूचना पर शनिवार को घटनास्थल पहुंची नगर सेना की आपदा रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने कुएं में जहरीली गैस के रिसाव को ध्यान में रखते हुए बीए सेट पहनकर कुआं में घुसकर रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए मृत भैंस को कुएं से बाहर निकाला। इस कार्य में टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, धनसाय, रिकेश, धीरेंद्र, रामेश्वर, बेला, कृष्णा, शिवनारायण, नेमसाय,, विरेद्र, अनूप, श्याम, विश्वजीत आदि की टीम सक्रिय रही।

Related Articles

Back to top button