नक्सल संगठन के लिए ट्रैक्टर खरीदने शो-रूम जा रहा था नक्सली दो हजार के 10 लाख रुपये सहित गिरफ्तार
बीजापुर। सीपीआइ माओवादी संगठन के लिए ट्रैक्टर खरीदने दो हजार के 10 लाख रुपये लेकर शो रूम जा रहे नक्सल सदस्य दिनेश ताती पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से नकदी रकम समेत पंपलेट बरामद किया गया है। आरोपित को रिमांड पर जेल भेजा गया है।
स्थानीय पुलिस को मुखबिर के माध्यम सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सल संगठन गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा 2000 रुपये मूल्य के नोट को खपाने के लिए गंगालूर क्षेत्र के कुछ लोगों को संगठन के उपयोग के लिए ट्रैक्टर क्रय करने ट्रैक्टर शो रूम बीजापुर भेजा गया है।
मुखबिर की सूचना पर बीजापुर कोतवाली की टीम ने पूर्वान्ह 11 बजे से शहर के अलग-अलग ट्रैक्टर शो रूम में दबिश दी। कोतवाली पुलिस द्वारा जान डीयर ट्रैक्टर शो रूम में दबिश देने के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया का व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने पकड़ लिया।
संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिनेश ताती पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताया। स्वयं को एनजीओ से जुड़ा होना बताया। पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करना व संतोषप्रद जवाब नहीं देने से पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 2000 रुपये के नोट की पांच गड्डी प्रत्येक में 100 नोट, जुमला 10 लाख रुपये व 80 नग नक्सल पर्चा मिला।
बरामद रुपयों के संबंध में पूछने पर संदिग्ध ने बताया कि छह लाख रुपये मुन्ना हेमला, पालनार जनताना सरकार अध्यक्ष द्वारा दिया गया। मुन्ना हेमला को यह रकम गंगालूर एरिया कमेटी इंचार्ज दिनेश मोड़ियम से मिला था। दो लाख रुपये शांति पुनेम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी व दो लाख रुपये पण्डरू पोटाम (एसीएम) गंगालूर एरिया मिलिशिया कमांड इन चीफ द्वारा उसे दिया गया था। 2000 रुपये मूल्य के नोट प्रचलन से बाहर होने से लेवी वसूली की रकम को ट्रैक्टर क्रय कर खपाने की योजना थी।
प्रकरण में थाना कोतवाली बीजापुर में छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित दिनेश ताती पालनार थाना गंगालूर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले ही दंतेवाड़ा जिले से बाइक सवार नक्सल आरोपित से दो हजार मूल्य के दो लाख रुपये बरामद किए गए थे। नक्सली इन दिनों लेवी वसूली के दो हजार के नोट को खपाने के प्रयास में जुटे हैं।