इंदौर में लव जिहाद बेटी होते ही पत्नी को मतांतरण की धमकी
इंदौर। शहर की चंदननगर पुलिस ने पत्नी पर मतांतरण का दबाव बनाने के मामले में एक युवक पर केस दर्ज किया है।
पत्नी पर बनाया मतांतरण का दबाव
चंदननगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मतांतरण पर दबाव मामले में आरोपित वसीम रंगरेज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आरोपित अपनी पत्नी कोमल पर मतांतरण का दबाव बना रहा था।
हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में की थी शादी
पुलिस ने अनुसार दोनों में हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी की थी। इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि बेटी का जन्म होने पर आरोपित उसे परेशान करने लगा था।
बेटी पैदा हुई तो बदल गया रवैया
पुलिस के मुताबिक रानी पैलेस निवासी 30 वर्षीय कोमल ने पिछले साल ही वसीम रंगरेज से मंदिर में शादी की थी।बेटी पैदा होने पर वसीम का रवैया बदल गया। वह उससे नफरत करने लगा। उसका आरोप है कि उसकी सास शहनाज और ननद सन्नो भी ताने देने लगी ।
मारपीट कर मतांतरण का दबाव बनाया
कोमल का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की और कहा कि मतांतरण कर मुस्लिम बनना पड़ेगा। शहनाज और सन्नो ने कहा कि कोमल को घर से निकाल कर वसीम की दूसरी शादी कर देंगे।