विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

बेमेतरा थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज वर्ल्ड पुलिस गेम्स का करेंगे प्रतिनिधित्व कनाडा में कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित

बेमेतरा। Bemetara News छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज का वर्ल्ड पुलिस गेम्स विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट के लिए चयनित हुए हैं। इससे पहले वे नई दिल्ली में प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। छतीसगढ पुलिस से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज एक मात्र खिलाड़ी हैं जिनका चयन भारतीय टीम मे किया गया है, जो कनाडा मे आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को कनाडा में कराटे इवेंट में चयनित होने पर बेमेतरा पुलिस ने बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 के तहत खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह आयोजन 28 जुलाई से 2023 से 06 अगस्त 2023 तक कनाडा के विन्निपेग में आयोजित होगा। बता दें निरीक्षक अंबर सिंह का कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट के लिए सिलेक्शन हुआ है। इसके पहले सभी चयनित खिलाड़ी दिल्ली पुलिस के तत्वाधान में 16 जून से 25 जुलाई तक नई दिल्ली में संचालित प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी हैं। इस प्रतियोगिता मे देश से कुल 138 खिलाडियों का चयन किया गया जिसमे छतीसगढ़ पुलिस से अम्बर सिंह एकमात्र खिलाड़ी हैं।

बता दें कि अम्बर सिंह का चयन विगत वर्ष दिल्ली मे आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद किया गया है अम्बर इसके पुर्व कुल 12 अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भारत का प्रतिनिधितव कर 7 पदक प्राप्त कर चुके हैं जिनके लिये छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 2006 में शहीद कौशल यादव, 2012 मे शहीद राजीव पान्डे एवं 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा अब तक राष्ट्रीय स्पर्धा मे 20 से अधिक पदक प्राप्त किये है।

Related Articles

Back to top button