विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

श्रीगुरु सिंघ सभा के चुनाव में इस बार तीन पैनल होंगी आमने-सामने

इंदौर। दस साल बाद हो रहे श्रीगुरु सिंघ सभा के त्रैवार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को अकाल तख्त साहिब अमृतसर द्वारा नियुक्त की गई चुनाव कमेटी ने गुरुद्वारा इमली साहिब में तीन पैनलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें चुनाव प्रक्रिया और सदस्यता फार्म वितरण पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि सदस्यता फार्म 15 जुलाई तक जमा किए जाएंगे, जबकि प्रत्याशी 25 जुलाई को नामांकन फार्म जमा करेंगे। नाम वापस लेने की तारीख 28 जुलाई तय की गई है। इसके बाद अध्यक्ष, सचिव और 17 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव 13 अगस्त को होंगे।

श्रीगुरु सिंघ सभा के सचिव जसबीरसिंह गांधी ने बताया कि अकाल तख्त साहिब अमृतसर के आदेशनुसार चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई है। सदस्यता फार्म भरने की पात्रता सिख केशधारी पुरुष और महिलाएं, जिनकी 18 वर्ष से अधिक की उम्र हो, उन्हें रहेगी। गलत जानकारी देने पर फार्म रद कर दिया जाएगा। सदस्यता फार्म गुरुद्वारों को दिए जा रहे हैं। इन्हें भरकर देने की जिम्मेदारी उस क्षेत्र के गुरुद्वारे की रहेगी। इच्छुक संगत अपना आधार कार्ड दिखाकर गुरुद्वारा इमली साहिब से फार्म प्राप्त कर सकती है। सदस्यता फार्म की सूची व चुनाव प्रक्रिया के लिए कमेटी बनाई गई है, वह सर्वसम्मिति से निर्णय लेगी। बैठक अकाल तख्त साहिब के प्रतिनिधि परमपाल ने ली।

इस बार खंडा, फतेह और खालसा पैनल

अब तक श्रीगुरु सिंघ सभा के चुनाव में खंडा और खालसा पैनल के बीच सीधा मुकाबला होता आ रहा है। हालांकि, इस बार तीन पैनल के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। खंडा और खालसा पैनल के अतिरिक्त मोनू भाटिया के समर्थकों ने फतेह पैनल तले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इन्होंने प्रधान और सचिव के नामों की घोषणा भी की है। खंडा और खालसा पैनल ने अभी अपने प्रधान और सचिव के नामों की घोषणा नहीं की है। हालांकि, चुनाव को लेकर गहमा-गहमी का माहौल है। एक दूसरे आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Related Articles

Back to top button