विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

22 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे अमित शाह सभा में शामिल होने 20 विधानसभा से आएंगे 50 हजार कार्यकर्ता

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को भिलाई आएंगे। उनके स्वागत को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। अमित शाह की सभा में 50,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिए 20 विधानसभा से कार्यकर्ता आएंगे। रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में भाजपा इस आमसभा को आयोजित कर रही है। इसके लिए दुर्ग जिला प्रशासन को आवेदन भी दिया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर दुर्ग में 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का आयोजन किया गया है। इसके लिए लोकसभा प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल सभी जिलों के भाजपा अध्यक्ष लगातार बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दे रहे हैं।

आठ जिलों के जिला अध्यक्षों को सौंपा गया दायित्व

भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुर्ग संभाग के अधीन आने वाले आठ जिले खैरागढ़ ,राजनांदगांव, मानपुर अंबागढ़ चौकी, कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, दुर्ग, भिलाई के अध्यक्षों को कहा गया है कि वे वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ताओं से चर्चा करें और उन्हें अमित शाह की सभा में आने के लिए आमंत्रित करें। इसके तहत ही सभी जिला अध्यक्ष लगातार बैठक ले रहे हैं और कार्यकर्ताओं से सभा में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्यों से होगा स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री का 22 जून को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्यों से दुर्ग में स्वागत किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग नृत्य दलों से संपर्क किया जा रहा है। भाजपा का प्रयास है कि जब अमित शाह छत्तीसगढ़ आए, भिलाई-दुर्ग के दौरे को यादगार मानकर उसका उल्लेख पूरे देश में करें।

14 जून को नितिन नबीन आएंगे

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन 14 जून को भिलाई- दुर्ग आ रहे हैं । वे यहां पर जिला अध्यक्षों, लोकसभा प्रभारी और सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे । इसमें वे 22 जून को आयोजित अमित शाह की सभा को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे ।

दुर्ग लोकसभा भारतीय जनता पार्टी प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि 22 जून को केंद्रीय मंत्री अमित शाह दुर्ग आ रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर तैयारियां लगातार जारी है। 50,000 भाजपा कार्यकर्ताओं को 20 विधानसभाओं से लाया जाएगा। इसके लिए हर स्तर पर चर्चा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button