विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

स्कूल चलें हम अभियान 16 से शुरू होंगेएम शिक्षामित्र एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज

भोपाल। प्रदेश के पहली से 12वीं तक स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून को समाप्त हो जाएंगे। स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत 16 जून से होगी। स्कूलों के खुलने की शुरुआत से ही बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति एम-शिक्षामित्र एप के माध्यम से लगाई जाएगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि शमी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 16 जून से स्कूल खुलेंगे। 16 जून को स्कूल प्रबंधन समिति(एमएमडीसी) की बैठक होगी, 17 जून को बाल सभा का आयोजन किया जाएगा, 19 से 26 जून तक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।

प्रमुख सचिव ने साफ कर दिया है कि सत्र की शुरुआत से ही एम शिक्षामित्र एप के माध्यम से बच्चों की व शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। स्कूल खुलने के पहले साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे व तीसरे चरण के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।प्रदेश के सरकारी स्कूल 16 जून से खुलेंगे।इसके लिए शिक्षकों को पांच जून से स्कूल में बुलाकर तैयारियां कराई जा रही हैं, जबकि शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश नौ जून तक था।छुट्टी खत्म होने से पहले शिक्षकों को बुला लिया गया है।शिक्षकों को स्कूल से बाहर शाला त्यागी बच्चों को ढ़ूंढ़ने के लिए गृह संपर्क अभियान चलाने के लिए कहा गया है। इसमें शिक्षकों को स्कूल छोड़ चुके बच्चों की पूरी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी है। इसके अलावा स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।कई जिलों में गृह संपर्क अभियान की धीमी गति से चल रहा है।इसे भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं स्कूलों में तैयारियां शुरू कर दी गई है।इसके अलावा स्टेट अचीवमेंट सर्वे प्रारंभ होने वाला है।इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

गणवेश से लेकर किताबों का वितरण किया जाना है

स्कूलों के विद्यार्थियों को गणवेश से लेकर पाठ्यपुस्तकें का वितरण किया जाना है। इसे लेकर भी विद्यार्थियों की संख्या का सत्यापन करना है। साथ ही लैपटाप की राशि का वितरण किया जाना है। इस कारण विद्यार्थियों की संख्या और उनका खाता भी अपडेट करना है।

Related Articles

Back to top button