विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

पीएससी टॉपर अजय ने हर प्रयास में पाई सफलता

 मुरैना। एमपी पीएससी में पहले स्थान पर आने वाले अजय गुप्ता शुरू से होनहार छात्र रहे है। वे अब तक तीन बार पीएससी की परीक्षा दे चुके है जिसमे तीनों ही बार सफलता हासिल की है। पहली बार ट्रेजरी आफिसर बने, इसके बाद 2017 में डीएसपी पद के लिए चयन हुआ। अब पीएससी 2020 की परीक्षा में टॉप कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेवाएं देगें।

सब्जी मंडी रोड पोरसा पर रहने वाले उनके पिता चंद्रप्रकाश गुप्ता रिटायर शिक्षक है। उन्होंने बताया की उन्होंने 12वी तक पढ़ाई मुरैना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना से की। इसके बाद इंजीनियरिंग करने इंदौर चले गए। जहा कैम्पस सिलेक्शन होने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में इंफोसिस कंपनी में सेवाएं दी। लेकिन अजय की इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की थी। जिस पर उन्होंने एसएससी की परीक्षा दी। जिसमे दिल्ली सचिवालय में सेक्शन आफिसर के रूप में काम किया। लेकिन अजय को लिपिकीय कार्य की जगह फील्ड में सेवाएं देना था। जिसपर एमपीएससी देकर ट्रेजरी आफिसर बने, फिर डीएसपी और अब डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन हुआ है।

कस्बे के लोगाें ने किया माता पिता का सम्मान

पीएससी का रिजल्ट निकलने पर कस्बे के लोगाें का पता चला तो वे अजय गुप्ता के पिता व माता का सम्मान करने के लिए पहुंचे। साथ ही उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया।

Related Articles

Back to top button