जटिल रिवीजन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी संपन्न
………………….
ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था
………………
रेवाड़ी निवासी 70 वर्षीय गूगल राम को पैरों में दर्द हो रहा था जब चलना फिरना दुबर हो गया तो उसने रेलवे अस्पताल जयपुर में जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव गुप्ता को दिखाया।
क्लिनिकल ऑब्जर्वेशन में पता चला कि उसने 1 वर्ष पूर्व रेवाड़ी के किसी अस्पताल में एक घुटने का जोड़ प्रत्यारोपण करवाया था, कुछ समय तक तो वह ठीक रहा लेकिन 2 माह बाद उसे दर्द होने लगा था। उसके पैरों में सूजन थी।
डॉ राजीव गुप्ता ने समस्या के समाधान के लिए घुटने की रिवीजन सर्जरी करने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया हालांकि रिवीजन सर्जरी के अंतर्गत घुटने का एलाइनमेंट को सही तरीके से फिट बैठाना और बोन लॉस की पूर्ति करना चुनौतीपूर्ण होता है।
इस चुनौती को स्वीकार करने में सक्षम डॉ राजीव गुप्ता के अभ्यस्त अनुभवी हाथों ने जगदीश का सफल ऑपरेशन कर सामान्य दैनिक यापन वाली जिंदगी प्रदान की।
इस प्रत्यारोपण की प्लानिंग प्रक्रिया में डॉक्टर राजीव गुप्ता ने 6 माह पूर्व स्पेसर लगाया था, ताकि मरीज की घुटने की सूजन और दर्द में कमी आए। उसके बाद 1 सप्ताह पूर्व बोन ग्राफ्टिंग कर नया जोड़ प्रत्यारोपित कर दिया। ऑपरेशन सफल रहा।
सेंट्रल रेलवे अस्पताल के निदेशक डॉक्टर पीसी मीणा ने बताया कि डॉ गुप्ता के द्वारा ऑपरेशन करने के बाद मरीज 24 घंटे में ही दर्द रहित चलने लगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन डॉ गुप्ता यहां पिछले 5 साल से कर रहे हैं। इस ऑपरेशन में सहयोगी डॉ चौधरी रहे और ऑपरेशन टीम में डॉ हरीश वर्मा डॉक्टर पिंकी मीणा और समस्त ऑपरेशन टीम का संगठनात्मक सहयोग से यह संभव हुआ। संपर्क सूत्र डॉ राजीव गुप्ता 94149 80 697