लंबे समय तक सिर दर्द हो तो दिखाएं न्यूरो सर्जन को
don't avoid continuously headache : Dr Arvind Sharma
लंबे समय तक सिर दर्द हो तो दिखाएं न्यूरो सर्जन को
वाकया यह है झुंझुनू निवासी आशा का।
उसे काफी महीनों से सिर दर्द था दवाइयां लेने पर भी आराम नहीं मिलता था उसने एसएमएस के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टर अरविंद शर्मा को दिखाया जांच में पता चला कि दिमाग की गहराई में केवरनस साइनस रीजन में गांठ है। डॉ शर्मा ने कहा कि इस तरह के केसेस में ऑपरेशन करना चुनौतीपूर्ण होता है। सर्जरी की कॉम्प्लिकेशंस में पेशेंट की आंखों की रोशनी जा सकती है। आंखों को घुमाने वाली नसों में भी चोट आ सकती है। लेकिन डॉ अशोक गुप्ता के निर्देशन में डॉ अरविंद शर्मा और उनकी टीम ने सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की। इस ऑपरेशन में जटिलता यह भी थी कि गांठ पीयूष ग्रंथि के पास स्थित थी। जो कि मरीज के लिए जान का जोखिम होती है ऑपरेशन टीम में डॉ सुरेंद्र जैन, डॉ सुरेश चौधरी, डॉ शोभा पुरोहित और नीलू का सहयोग रहा। इस सर्जरी के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने कहा कि एस एम एस हॉस्पिटल. में आए दिन जटिल सर्जरी की जा रही है जिससे लोगों का विश्वास एस एम एस के डॉक्टरों के प्रति बढ़ा है।
मो न डॉ अरविंद शर्मा +91 96102 59666