
तुलसी संगतानी को मिला ‘सिंधी सपूत-2025’ सम्मान
रायपुर। पूज्य सिंधी पंचायत, पुरानी बस्ती ने समाजसेवी तुलसी संगतानी को ‘सिंधी सपूत-2025’ की उपाधि से सम्मानित किया। पंचायत के अध्यक्ष हेमन दास मंगतानी और महासचिव हीरानंद मोटवानी ने बताया कि संगतानी ने सिंधी समाज और भाषा के उत्थान में अनुकरणीय योगदान दिया है, जिससे पूरे समाज को उन पर गर्व है।
इस अवसर पर तुलसी संगतानी को प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया। संगतानी पिछले कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा, संस्कृति और परोपकार के क्षेत्र में अनेक कार्य किए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से—
सिंधी भाषा संरक्षण : युवाओं को सिंधी भाषा सिखाने के लिए निःशुल्क कक्षाएं संचालित करना।
शिक्षा सहायता : आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुस्तकें उपलब्ध कराना।
सामाजिक सेवा : जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और चिकित्सा सहायता प्रदान करना।
सांस्कृतिक जागरूकता : सिंधी त्योहारों और परंपराओं के प्रचार-प्रसार के लिए संगोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
उनकी इस सेवा भावना को देखते हुए पूज्य सिंधी पंचायत ने उन्हें इस प्रतिष्ठित उपाधि से नवाजा। कार्यक्रम में समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।