विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
cardiac surgery

13 घंटे की सर्जरी के बाद 19 साल के लड़के के सीने में धड़क उठा 25 साल के युवक का दिल

dr puneet agarwal। surgeon। ram manohar lohiya hospital

13 घंटे की सर्जरी के बाद 19 साल के लड़के के सीने में धड़क उठा 25 साल के युवक का दिल

राजधानी के राम मनोहर लोह‍िया अस्पताल में डॉक्टरों ने एक चमत्कारिक सर्जरी की, जिसमें 19 साल के लड़के के सीने से बीमार दिल को हटाकर उसकी जगह 25 साल के युवा का दिल प्रत‍िस्थापित कर दिया गया।

यह सर्जरी दोपहर दो बजे से शुरू होकर रात तीन बजे तक चली, जिसमें डॉक्टरों की एक टीम ने मिलकर काम किया। आरएमएल हॉस्प‍िटल में हृदय रोग विशेषज्ञ अस‍िस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुनीत अग्रवाल ने बताया कि यह 19 साल का लड़का लंबे समय से हृदय रोग से पीड़‍ित था।

लड़के को चलने फिरने में दिक्कत से लेकर सांस फूलना, धड़कन कभी बहुत तेज बढ़ जाना, कभी पेट में सूजन, कभी तेज दर्द जैसी तमाम परेशानियां घेरे जा रही थीं। डॉक्टरों ने बताया कि लड़के को राइट वेट्र‍िकल की कॉर्डि‍यो मायोपैथी नाम की बीमारी थी, जिससे उसकी जिंदगी आम बच्चों से एकदम अलग हो गई थी।

डॉक्टरों ने बताया कि यह सर्जरी सरकारी अस्पताल में भी हो सकती है, लेकिन आम लोगों को इसकी जागरुकता नहीं है। इस सर्जरी में तकरीबन 60 से 70 लाख का खर्च आता है, लेकिन सरकारी अस्पताल में यह सर्जरी मुफ्त में की गई।

यह सर्जरी एक चमत्कारिक उदाहरण है कि कैसे डॉक्टरों की एक टीम मिलकर काम करके किसी की जिंदगी को बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button