विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
धर्म-समाज-संस्था

चलें एक ज़िंदगी बचाने की ओर, जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम

चलें एक ज़िंदगी बचाने की ओर, जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम

राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था रूवा द्वारा संचालित * इंटर्नशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम * के तहत ,*मेडिकल एवं हैल्थ प्रकोष्ठ, रूवा* , NGO *सहायता* एवं *PUCL, जयपुर* द्वारा

सड़क हादसों में घायल व्याक्तियों की दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सहायता करने के लिए

जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पद्मश्री प्रोफेसर डॉक्टर माया टंडन, एडवाइज़र, मेडिकल एवं हैल्थ सेल,रूवा, अध्यक्ष सहायता, पूर्व विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया,पूर्व अधीक्षक, जेकेलोन हॉस्पिटल, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज,की गाइडेन्स में तथा प्रोफेसर डॉ मालती गुप्ता ,पूर्व विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर, के निर्देशन में विनोबा ज्ञान मंदिर पर PUCL तथा अन्य संस्थाओं के इन्टर्नस के लिये एवं रूवा द्वारा संचालित स्वाधार गृह की आवासिनियों के लिए आयोजित किया गया

NGO सहायता की टीम के श्री मनीष एवं श्री उदय ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़क हादसों के कारणों एवं बचाव पर विस्तृत जानकारी दी तथा सीपीआर किस तरह से दिया जाता है उसका प्रैक्टिकल डेमो एक फ़िल्म के माध्यम से सिखाया।

डॉ माया टंडन ने Good Samaritan Law के विषय में बताया।

डॉ कविता श्रीवास्तव, राष्ट्रिय अध्यक्ष PUCL, ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करने के दौरान सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के मशीनी युग मे हम मानव भी मशीन बन कर रह गए हैं, अतः यह अत्यंत आवश्यक है कि हम मानवता की ओर लौटें, अपने चारों ओर, अगल बगल में झांकें, और मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को अपनाएं , तभी इस मानव जीवन की सार्थकता होगी और इसीलिए आज का यह जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके लिए हम रूवा से डॉ मालती गुप्ता एवं पदम श्री डॉ माया टंडन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं ।

अंत में सभी प्रतिभागियों को *जीवन रक्षा प्रतिज्ञा* की शपथ दिलाई गई ।

जीवन रक्षा प्रतिज्ञा की शपथ लेते हुए

कार्यक्रम आयोजिका डॉ मालती गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में डॉ शशि लाता पुरी, अध्य्क्ष, रूवा, डॉ शशि उपाध्याय, सचिव रूवा का सराहनीय योगदान रहा

जीवन रक्षा प्रतिज्ञा

हम यह प्रतिज्ञा करते हैं कि सड़क का उपयोग करते समय समस्त यातायात नियमों का पालन करेंगे । साथ ही यह भी निश्चित करेंगे कि जो भी जीवन रक्षा प्रणाली के बारे में आज आपने हमको जानकारी दी है, उसका हर संभव प्रयास करके दुर्घटना स्थल पर व्यक्ति की जान बचाने में मदद करते हुए अस्पताल तक अवश्य पहुंचाएंगे तथा कर्तव्यनिष्ठ उपयोगकर्ता के रूप में सड़क दुर्घटना और राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button