राजनीति
विद्याधर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल का हर समाज में हो रहा शानदार स्वागत
vidhyadhar nagar । vidhan sabha । sitaram agarwal v/s diya kumari
विद्याधर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल का हर समाज में हो रहा शानदार स्वागत
हाल ही में श्री समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा
(21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।)
प्रकाश माहेश्वरी (आगीवाल)
मुरलीपुरा, जयपुर।
उल्लेखनीय है कि गत चुनाव में सीताराम अग्रवाल इसी विद्याधर नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे और भारतीय जनता पार्टी के नरपत सिंह राजवी के आगे हार गए थे उनका हारने का मुख्य कारण विक्रम सिंह शेखावत का 50000 से अधिक वोट लेना रहा। इस बार कोई बाकी उम्मीदवार मैदान में नहीं है और सीताराम ने हारने के बावजूद पूरे 5 वर्ष जनता के बीच मौजूद रहकर उनकी समस्याओं का समाधान किया है। इसलिए संभावना बन रही है कि कांग्रेस के प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल इस सीट से विजय होंगे।