विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
राजनीति

जानिए जयपुर की तीन विधान सभा सीटों पर क्यों अधिक केंद्रित प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो

program schedule। PM Narendra Modi

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो की अध्यक्षता करेंगे जयपुर में।

इस रोड शो से बीजेपी का वोट बैंक सुधरेगा।

25 नवंबर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 होने वाले हैं चुनावों के मद्देनजर आज 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर में रोड शो होने वाला है।
यह रोड शो जयपुर की तीन विधानसभा सीटों पर केंद्रित है।
भाजपा को चिंता यह है कि पार्टी ने पहली बार इन सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को उतारा है।

राष्ट्रहित में ही सबका हित है चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो या किसी भी धर्म से हो

भाजपा ने राष्ट्रीय हित के मुद्दे पर चुनावी रणनीति अपनाई है और आवाहन किया है कि राष्ट्रीय हित में मतदान करें।

आज आप महसूस करते हो कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की छवि कैसी है आपका नेतृत्व कैसा है आप गर्व करते होंगे कि भारत विकसित देशों की गिनती में आ रहा है।

भाजपा ने पुराने दिग्गजों को न उतार कर नए चेहरे चुनावी बाजार में प्रस्तुत किए है।
वजह : नए चेहरों की पकड़ को ध्यान में रखते हुए भाजपा के नाम के वोट बैंक को साधने और इस पकड़ को मजबूत करने के लिए यह रोड शो है।
भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व के वोट में होगी निश्चित वृद्धि।
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्र मनोहर बंटवारा, हवामहल विधानसभा पर बालमुकुंद आचार्य , आदर्श नगर विधानसभा से रवि नैयर है।
किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय से अमीन कागजी सामने है तो आदर्श नगर से रफीक खान है। दोनो ही कैंडिडेट मजबूत है। वर्तमान विधायक है।
हवामहल विधान सभा से दोनों पार्टियों के प्रत्याशी ब्राह्मण समुदाय से है। बाल मुकुंद आचार्य V/S आर आर तिवारी है। कांग्रेस ने महेश जोशी के विवादों में घिरे रहने की वजह से उनका टिकट काटा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम।

अत्यंत सख्त सुरक्षा और समय पाबंदी पर शुरू और समाप्त होगा यह रोड शो।

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो

5:30 पीएम जयपुर एयरपोर्ट

5:35 पीएम  पर सड़क मार्ग से जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल,ओटीएस चौराहा,गांधीनगर सर्कल,जेडीए सर्किल अल्बर्ट हॉल और एमआई रोड होते हुए

5:50 पीएम सांगानेरी गेट

6:00 पीएम सांगानेरी गेट से रथ में सवार होकर प्रधानमंत्री का शुरू होगा रोड शो

6.20 पीएम यह रोड शो बापू बाजार,नेहरू बाजार होते हुए

शाम 6:20 पर किशनपोल बाजार पहुंचेगा

6.40 पीएम छोटी चौपड़ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

6.43 पीएम उसके बाद 6.43 पर चांडक ब्रदर्स के आगे से निकलेंगे प्रधानमंत्री जी

6:50 पर त्रिपोलिया बाजार गेट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

7:00 बजे बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे जोहरी बाजार होते हुए शाम 7:20 पर सांगानेरी गेट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

शाम 7:25 पर पीएम जयपुर एयरपोर्ट होंगे रवाना

प्रधानमंत्री के इस रोड शो से अवश्य ही भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 वोटो में बढ़ोतरी होगी और बीजेपी के द्वारा हिंदुत्व की लहर में इजाफा होगा

?????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button