ड्रग एक्ट का हो रहा है जमकर उल्लंघन । जनता के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़
ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का खुलकर हो रहा है उल्लंघन।
जनता के साथ स्वास्थ्य के साथ प्रत्यक्ष रूप से हो रहा खिलवाड़
*राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का संकल्प कि हमारे राज्य की जनता स्वस्थ हो उनके मजबूत इरादों को नकारा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इस तरह के लोग।*
उच्च अधिकारियों ने मूंद रखी है आंखें
1-मेडिकल शॉप के नाम पर फर्जी बिलिंग (मेडिकल शॉप एक जगह सप्लाई अन्यत्र जगह
व
उनके ड्रग लाइसेंस पर काफी समय से काम भी नहीं हो रहा है।
गौरतलब है दुकाने संचालित नहीं हो रही ड्रग लाइसेंस पर बिल बना कर कर दी जाती है सप्लाई)
-2 संचालित व गैर संचालित मेडिकल शॉप के लाइसेंस नंबर दिखाकर अपंजीकृत क्लिनिक नीम हकीम आदि को नगद में बिल काट कर दवाइयां दी जाती है।
3-जो दवाइयों की दुकान बंद हो चुकी है उनके नाम से भी बिलिंग की जा रही है
4-ऊपर दुकानों के नाम से बिलिंग दिखाकर नगद बिल दिखाकर ऊपर का भाग खुद रख लेते हैं और नीचे अमाउंट का बिल अपंजीकृत क्लिनिक को थमा दिया जाता है
5-उक्त विषय में श्रीमान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच की गई जांच के दौरान भारी गड़बड़ी पाई भी गई और शिकायतकर्ता श्रीमान ने अधिकारियों को सूचित किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह काम आज भी बदस्तूर जारी है। इसके अलावा होलसेल का लाइसेंस लेकर रिटेल में काम किया जा रहा है।
अनेक नीम हकीम क्लीनिकों द्वारा किराए का लाइसेंस लेकर के होलसेल व रिटेल मेडिकल स्टोर डाल रखे हैं और उनकी आड़ में क्लीनिकल कार्य किया जा रहा है। जमकर डॉक्टरी की जा रही है। रोगियों को ड्रिप चढाई जा रही है और स्टीरॉयड दी जा रही है। जनता के स्वास्थ्य के साथ उच्च अधिकारियों की बंद हुई आंखों के कारण खिलवाड़ हो रहा है।