सावन के पहले सोमवार पर खास अंदाज में दें शिव भक्तों को बधाई
भूखे को अन्न देते
देते प्यासे को पानी
ऐसे है मेरे भोले बाबा औघढ़दानी
Happy Sawan Somvar 2023
======================
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है
अंधेरों में भी खुला दरवाजा नजर आता है
जो सावन सोमवार पर महादेव के चरणों में झुक जाता है
Happy Sawan Somvar 2023
======================
महादेव हम आपकी भक्ति में खो गए
मोह माया को भूल कर महादेव हम आपके हो गए है
Happy Sawan Somvar 2023
======================
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
Happy Sawan Somvar 2023
======================
मंदिर में घंटियों का आज शोर है
लगता है आज फिर भोलेनाथ का
दिन सावन सोमवार का जोर है
Happy Sawan Somvar 2023
======================
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंगा जटा के बीच
श्रद्धा से शिवलिंग को तू निर्मल जल मन से सींच
Happy Sawan Somvar 2023
======================
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है..
Happy Sawan Somvar 2023
======================
ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
Happy Sawan Somvar 2023
======================
फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जब तक मैं जिंदा हूं महादेव
तेरी पूजा ही मेरी कहानी है
Happy Sawan Somvar 2023
======================
राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
Happy Sawan Somvar 2023
======================
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
======================
हार गए अगर इस दुनियादारी से तो चलो
बाबा के धाम चलते है किस्मत जहाँ
हर हारे की बाबा महाकाल बदलते है
Happy Sawan Somvar 2023
======================
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
Happy Sawan Somvar 2023
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’