विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

शहर में आज होगा बिजली का बड़ा शटडाउन हजारों घर होंगे प्रभावित

ग्वालियर। शहर में पावर ट्रांसमीशन कंपनी द्वारा 220 केवी के महलगांव उपकेंद्र पर जरूरी सुधार कार्य किए जाने के कारण शहर के एक बडे हिस्से में रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली काटी जाएगी। इस बिजली कटौती से शहर के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हजारों उपभोक्ता प्रभावित होंगे। बिजली कटौती में हुरावली फीडर, एमईएस फीडर दर्पण-2 फीडर एयर फोर्स फीडर हाइकोर्ट फीडर और मेला फीडर क्षेत्र में आने वाले घरों मे बिजली अवरोधित रहेगी।

मेला फीडर

एव-ब्लाक, इंद्रा नगर, आनन्द नगर, हरनामपुर बजरिया, कुबेर आश्रम, नीतिन नगर, बैरक क्वाटर नम्बर एक और 2 नेहरू कालोनी, वनखण्डेश्वर नगर, मधुवन कालोनी, मोहन नगर, बी ब्लाक नेहरू कालोनी, जीवाजी नगर न्यू जीवाजी नगर, थाटीपुर चौराहा, मयुर नगर, मयूर मार्केट, श्रीनाथ प्रेस, चन्द्रा हास्पीटल, शास्त्री नगर, बलवंत नगर, अर्जुन नगर, विवेकानन्द नगर कालोनी, आरके आश्रम, गांधी रोड, गोपालपुरा चौराहा, एजी कालोनी, रेसकोर्स रोड स्थित वीआइपी बगले, स्टेशन बजरिया, दूरदर्शन, आकाशवाणी क्वार्टर, थाटीपुर, पी एण्ड टी कालोनी, तरुण विहार, सुरेश नगर, जीवाजी नगर सरकारी मल्टी, श्रीनगर कालोनी, जीडीए कालोनी, बीमूर्ती नगर, ओम नगर, इन्द्रमणी नगर, न्यू विवेक नगर, दुल्लपुर गांव, पंचशील नगर नदी पार दाल, तृप्ती नगर राठौर संतर उच्चदाब उपभोक्ता केशर बाग, डीबी माल, कृषि विश्वविद्यालय, एलएनआइपी. विश्वविद्यालय आिद क्षेत्र में बिजली सप्लाई बािधत रहेगी।

हुरावली फीडर

सिरोल, हुरावली (एबीसी-ब्लाक), मोहनपुर गांव, पवनसुत कालोनी, पुराना घोषीपुरा, न्यू घोषीपुरा, ठण्डी सड़क, राम नगर, आर्य नगर बारादरी चौराहा, त्यागी नगर, गेरुवाला बंगला, सदर बाजार सिंहपुर रोड, काशीपुरा, निबुआपुरा, न्यू विजय विहार, एमएच चौराहा, मरीमाता केशव विहार कालोनी, हरदेव सिंह की टाल, फूटी कालोनी, हरखेडा गांव, जारगा रोड, मोहनपुर हाइवे (टोल टैक्स), उच्चदाब उपभोक्ता केडीजे हास्पीटल, विन्डसर हिल, एमके सिटी, आरटीओ आफिस, सनथैली कोस्मोली, श्रीजी आवास विकास, वुड्स रेजीडेंसी, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आदि क्षेत्र ।

दर्पण-2 फीडर

अल्कापुरी, मेट्रो टावर, वर्धमान टावर, सत्यम अपार्टमेंट, गोल्डन गार्डन होम, ओहरपुर गांव, लोटस विला, यशोदा रेजीडेंसी, गुलमोहर सिटी, ओचिंत ग्रीन, गोल्डन हाइट, एमपी सिटी कालेज, माडल टाउन, सिरोल गांव, बास्टन कालेज, एमपीईबी कालोनी, ब्लू लोटस, रजिस्टार कार्यालय का क्षेत्र। द्यएयर फोर्स फीडर में उच्च दाब उपभोक्ता एयर फोर्स, मैसर्स अंजना एसोशिएट और हाइकोर्ट फीडर में उच्च दाब उपभोक्ता हाइकोर्ट फीडर।

एमईएस फीडर

बंशीपुरा, महेश पुरा, परसादी पुरा, सूर्या पुरा, लाल टिपारा, हाथी खाना, तिकोनिया, गौशाला, संकट मोचन नगर, केशव बिहार, खटीक मोहल्ला कम्पनी बाग रोड, मीट मार्केट, न्यू दुर्गा कालोनी, रिसाला बाजार, एसएलपी कालेज के आस पास का क्षेत्र, शूरी नगर, लाल साहब का बगीचा, लोचन नगर, आदित्य नगर, गौशाला, लोचन नगर, लाल साहब का बगीचा, सीपी कालोनी, हक्सर कालोनी, शीतला कालोनी, सात नम्बर चौराहा, पापाजी कालोनी, एमईएस उच्च दाब उपभोक्ता आदि।

Related Articles

Back to top button