कैंसर से लड़ाई के लिए सलाह — प्रारंभिक लक्षणों की पहचान से जीवन बचाएं
dr anil gupta। cancer। BMCHRC
कैंसर से लड़ाई के लिए सलाह — प्रारंभिक लक्षणों की पहचान से जीवन बचाएं
जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव और उपचार में सबसे अहम भूमिका प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और समय पर निदान की होती है।
डॉ. गुप्ता का कहना है कि कैंसर के कई लक्षण आम बीमारियों जैसे ही दिख सकते हैं, जिससे लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेना जरूरी हो जाता है।
कैंसर के कुछ प्रमुख प्रारंभिक लक्षण :
1. अचानक वजन घटना – बिना डाइटिंग या व्यायाम के वजन कम होना चिंता का संकेत हो सकता है।
2. लंबे समय तक खांसी या आवाज में बदलाव – अगर खांसी तीन हफ्तों से ज्यादा बनी रहे या आवाज बैठ जाए, तो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
3. घाव जो ठीक न हो – खासकर मुंह, जीभ या त्वचा पर बने घाव अगर लंबे समय तक न भरें, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है।
4. असामान्य रक्तस्राव – खांसी, मल, मूत्र, या किसी अन्य अंग से असामान्य खून आना गंभीर लक्षण हो सकता है।
5. गांठ या सूजन – शरीर के किसी भी हिस्से में नई गांठ बनना या पुरानी गांठ का बढ़ना चिंता का कारण हो सकता है।
6. खाने में कठिनाई या अपच – लंबे समय तक अपच, निगलने में तकलीफ पेट, गले या आहार नली के कैंसर का संकेत दे सकती है।
समय पर निदान से बढ़ती है इलाज की सफलता
डॉ. गुप्ता बताते हैं कि आज चिकित्सा विज्ञान ने कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी प्रगति की है। स्क्रीनिंग, बायोप्सी, सीटी स्कैन, एमआरआई, पीईटी स्कैन जैसे आधुनिक परीक्षणों से कैंसर की पहचान शुरुआती चरण में की जा सकती है, जिससे इलाज के सफल होने की संभावना 90% तक बढ़ जाती है।
‘कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि जागरूक होकर सही समय पर इला कराना ही सबसे बड़ा बचाव है।
कैंसर से बचाव के निम्न उपाय :
धूम्रपान और शराब से बचाव
संतुलित आहार, हरी सब्जियां, फल, अनाज और प्रोटीन का सेवन
नियमित व्यायाम और वजन नियंत्रण
सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव (सनस्क्रीन का उपयोग)
टीकाकरण (जैसे सर्वाइकल कैंसर के लिए HPV वैक्सीन)
नियमित स्वास्थ्य जांच, विशेषकर अगर परिवार में कैंसर का इतिहास हो
डॉ. अनिल गुप्ता ने अंत में यही संदेश दिया कि ‘कैंसर का डर छोड़कर, जागरूक बनें, लक्षणों को समझें और समय पर डॉक्टर से परामर्श लें। सही समय पर निदान से कैंसर से पूरी तरह जीता जा सकता है।’
संपर्क सूत्र : dr anil gupta mo 9829052417