रामजीदास मोदानी फाउंडेशन द्वारा “लीवर हेल्थ” परिचर्चा का आयोजन
dr ankur atal gupta। liver specialist। medanta। gurugram

रामजीदास मोदानी फाउंडेशन द्वारा “लीवर हेल्थ” परिचर्चा का आयोजन
जयपुर, 22 फरवरी 2025 – नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्य को सार्थक करते हुए रामजीदास मोदानी फाउंडेशन द्वारा होटल ग्रैंड चाणक्य, एम.आई. रोड, जयपुर में “लीवर हेल्थ” विषय पर स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में 90 से अधिक लोग, जिनमें 25-30 महिलाएँ शामिल थीं, उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. अंकुर अटल गुप्ता (लीवर ट्रांसप्लांट एवं रिजनरेटिव मेडिसिन विशेषज्ञ) ने लीवर की कार्यप्रणाली, इसके रोगों, लक्षणों एवं बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उपस्थित श्रोताओं ने इस परिचर्चा में विशेष रुचि दिखाई और कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनके डॉ. गुप्ता ने सरल और प्रभावी उत्तर दिए।
श्रोताओं के प्रमुख प्रश्न और डॉ. गुप्ता के उत्तर
1️⃣ लीवर की बीमारी क्या होती है?
➡️ डॉ. गुप्ता ने बताया कि लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो भोजन को ऊर्जा में बदलने, विषैले पदार्थों को बाहर निकालने और पाचन में सहायक होता है। हेपेटाइटिस, फैटी लिवर, सिरोसिस और लिवर फेल्योर जैसी बीमारियाँ लीवर को प्रभावित कर सकती हैं।
2️⃣ क्या लीवर खुद को रिकवर कर सकता है?
➡️ हाँ, लीवर में स्वयं को पुनर्जीवित (Regenerate) करने की अद्भुत क्षमता होती है। यदि क्षति बहुत अधिक न हो और व्यक्ति सही आहार, जीवनशैली और दवाओं का पालन करे, तो लीवर काफी हद तक खुद को ठीक कर सकता है। लेकिन अत्यधिक शराब, तैलीय भोजन और दवाओं के गलत उपयोग से लीवर पर स्थायी क्षति हो सकती है।
3️⃣ लीवर की बीमारी के मुख्य लक्षण क्या होते हैं?
➡️ डॉ. गुप्ता ने बताया कि लीवर रोग के लक्षण शुरुआती चरण में हल्के हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ गंभीर हो सकते हैं। इनमें शामिल हैं:
✔️ त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया)
✔️ अत्यधिक थकान और कमजोरी
✔️ पेट में सूजन और दर्द
✔️ भूख में कमी और वजन घटना
✔️ मतली और उल्टी
✔️ पेशाब का रंग गहरा होना
परिचर्चा के अंत में रामजीदास मोदानी फाउंडेशन के अध्यक्ष एस.एल. मोदानी एवं रमेश चंद माहेश्वरी ने डॉ. अंकुर गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राज-के-सोमानी और राधेश्याम काबरा ने उन्हें दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल की सहायक प्रबंधक (मार्केटिंग) दीना गोस्वामी का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महेश हॉस्पिटल के सचिव रामअवतार आगीवाल, क्षेत्रीय सभा सोडाला के अध्यक्ष रमेश भैय्या, टोंक फाटक क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला समेत कई समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने कहा
कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। स्वस्थ शरीर के बगैर इंसान का कोई मोल नहीं
यह स्वास्थ्य परिचर्चा ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही, जिसमें सभी प्रतिभागियों को लीवर की देखभाल और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की महत्वपूर्ण सीख मिली। रामजीदास मोदानी फाउंडेशन द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।