विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
sucuss/ सफलता aur achievment/ उपलब्धि

धारव हाई स्कूल के सार्थक अग्रवाल ने KAMP-NASTA 2024 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

धारव हाई स्कूल के सार्थक अग्रवाल ने KAMP-NASTA 2024 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

जयपुर: धारव हाई स्कूल को गर्व है कि उसके मेधावी छात्र, कक्षा 12 के सार्थक अग्रवाल ने KAMP-NASTA 2024 परीक्षा में अखिल भारतीय प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनकी अथक मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रमाण है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या, श्रीमती ऋतु शर्मा, ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “सार्थक की यह उपलब्धि सिद्ध करती है कि अनुशासन, दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयासों से असाधारण लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। वह हमारे विद्यालय की उच्चस्तरीय शिक्षा प्रणाली और शिक्षकों के समर्पण का सजीव उदाहरण हैं। हम सभी को उन पर गर्व है।”

सार्थक की इस सफलता में उनकी कठिन परिश्रम, शिक्षकों का मार्गदर्शन और स्कूल के सहयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धारव हाई स्कूल परिवार इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button