USICON : चेन्नई में राष्ट्रीय सम्मेलन: एसएमएस अस्पताल के डॉ. सोमेंद्र बंसल को मिला प्रतिष्ठित सम्मान
USICON
चेन्नई में राष्ट्रीय सम्मेलन: एसएमएस अस्पताल के डॉ. सोमेंद्र बंसल को मिला प्रतिष्ठित सम्मान
जयपुर:
यूरोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 58वीं राष्ट्रीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (एसएमएस) के यूरोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर, डॉ. सोमेंद्र बंसल को “इंडियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी” की ओर से “वर्ष 2024 का सर्वश्रेष्ठ समीक्षक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश-विदेश से करीब 2500 यूरोलॉजिस्ट ने भाग लिया। डॉ. बंसल का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल और योगदान का प्रतीक है, बल्कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज और जयपुर के लिए भी गर्व का विषय है।
डॉ. बंसल ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके 50 से अधिक शोध पत्र देश-विदेश के प्रमुख चिकित्सा जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके उत्कृष्ट कार्य की पुष्टि करती है, बल्कि चिकित्सा अनुसंधान में उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
यह सम्मान राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है, जो राज्य में चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस उपलब्धि ने जयपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाई है।
डॉ. सोमेंद्र बंसल की इस उपलब्धि पर चिकित्सा समुदाय और शहरवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
संपर्क सूत्र :, डॉ सोमेंद्र बंसल मो +91 99717 29028