साहित्य और कला की नई-पुरानी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर करते है प्रोत्साहित : सुधीर माथुर
sudhir marthur। social entrepreneurs। jaipur
साहित्य और कला की नई-पुरानी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर करते है प्रोत्साहित : सुधीर माथुर
माही संदेश ‘काव्य-कलम’ के 26वें संस्करण में साहित्य, कला और खेल का अद्भुत संगम”
कार्यक्रम में देशभर से आए रचनाकारों ने अपनी कविताओं, गीतों और ग़ज़लों से समां बांध दिया। मंच पर राजेन्द्र राजन, मोनिका शर्मा, ज्योत्सना सक्सेना, योगिता शर्मा ‘ज़ीनत’ समेत कई प्रतिभाशाली कवियों और शायरों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जयपुर। 12 जनवरी की गुलाबी शाम को सरदार पटेल मार्ग स्थित “मालार्पण” में माही संदेश ‘काव्य-कलम’ के 26वें संस्करण का भव्य आयोजन किया गया। साहित्य और कला को समर्पित इस आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार मनोज मित्तल ‘कैफ़’ और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजू लाल चौधरी (Dy SP) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने किया, जबकि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सौरभ जैन की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही।
समारोह के अंत में साहित्य, कला, खेल और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को “माही संदेश विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास ‘काव्य-कलम’ सम्मान” और “माही संदेश-प्रेमा माथुर-प्रेरणा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर ने बताया कि ‘काव्य-कलम’ हर माह आयोजित किया जाता है, जिसमें साहित्य और कला की नई-पुरानी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाता है।