श्रीझूललाल मन्दिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क में पौष बड़ा भोग प्रसाद वितरित
श्रीझूललाल मन्दिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क में पौष बड़ा भोग प्रसाद वितरित
श्रीझूललाल मन्दिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में आज शुक्रवार 3 जनवरी को हर शुक्रवार की तरह सायं नित्य आरती उपरांत श्री झूलण साईं के भजन, संकीर्तन, आरती व अरदास कर *तहरी, कोहर व पौष बड़ा भोग* लगाकर दोना प्रसादी वितरित की गई।
अध्यक्ष शंकर आसनानी ने बताया कि पौष माह में हर शुक्रवार को पौष बड़ा प्रसादी भक्तजन के सहयोग से की जा रही है।
लोहड़ी पर्व *मकर संक्रांति* 14 जनवरी 2024 पर मंदिर परिसर की *पतंगो* से विशेष सजावट की जाएगी तथा 21 जनवरी 2025 को शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस पर शहीद हेमू कालानी पार्क स्थित प्रतिमा, पार्क सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में श्रद्धांजलि पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शंकर आसनानी
अध्यक्ष 9462083970
समस्त पधाधिकारी, सदस्य, सेवादारी व मातृशक्ति अमरलाल साहिब मंडल सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर