धर्म-समाज-संस्था
पोश बड़ा भोग प्रसादी : हर शुक्रवार को
पोश बड़ा भोग प्रसादी
श्रीझूललाल मन्दिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर में शुक्रवार 3 जनवरी को सायं 6.15 बजे भजन कीर्तन, आरती, अरदास उपरांत सामूहिक *पौष बड़ा भोग* दोना प्रसादी का आयोजन किया गया है।
अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार पौष मास में हर शुक्रवार को पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन 24 जनवरी तक किया जाएगा। साथ ही मकर संक्रांति 14 जनवरी 2024 को मंदिर परिसर *पतंगो* से सजाया जाएगा।
शंकर आसनानी
अध्यक्ष, अमरलाल साहिब मंडल सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर 9462083970