2025-26 की कार्यकारिणी गठित, रो. प्रशांत शर्मा अध्यक्ष नॉमिनी निर्वाचित
2025-26 की कार्यकारिणी गठित, रो. प्रशांत शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित
रोटरी क्लब जयपुर रॉयल द्वारा बुधवार को रोटरी क्लब सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकारी समिति 2025-26 और अध्यक्ष 2026-27 की घोषणा की गई। रोटेरियन प्रशांत शर्मा को सर्वसम्मति से 2026-27 के अध्यक्ष पद के लिए प्रेसिडेंट नॉमिनी घोषित किया गया।
कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी रो. मोहनीश मेहरा द्वारा 2025-26 की कार्यकारिणी के तहत उपाध्यक्ष के रूप में रो. राजेश विजय और रो. आदेश कानूनगो, सचिव रो. रमेश चंद्र गोयल, सह सचिव रो. अजय आहूजा, कोषाध्यक्ष रो. मनोज बंसल, तथा सार्जेंट एट आर्म्स रो. पवन जैन की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त, रो. संदेश जैन, रो. आशीष आनंद, रो. कमलेश लोचिब, रो. बी एम विजयवर्गीय, रो. दीनदयाल कुमावत, रो. विजय राजोरिया, रो. मोनिका माथुर, रो. गिरधारीलाल खंडेलवाल, रो. गंगाशरण गुप्ता, रो. प्रतीत विजयवर्गीय, रो. पी सी मित्तल, और रो. सत्य प्रकाश शर्मा को निदेशक पद पर चुना गया।
कार्यक्रम में 2026-27 मनोनीत प्रांतपाल रो. अरुण बगड़िया, क्लब संरक्षक रो. रवि कामरा, और अन्य विशिष्ट रोटेरियन्स की गरिमामयी उपस्थिति रही। क्लब अध्यक्ष डॉ. रोहन गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी नव-निर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन रो. संजय कौशिक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट नॉमिनी प्रशांत शर्मा और सभी चुने गए प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही चेयरमैन पदों की घोषणा की गई। क्लब ने अपनी वार्षिक साधारण सभा का भी आयोजन किया, जिसमें सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम का समापन क्लब के सचिव रो. हर्षवर्धन द्वारा आभार व्यक्त करते हुए किया गया।