*श्रीझूललाल मन्दिर में साध्वी तरुणा दीदी के जनोत्सव पर धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम*
श्रीझूललाल मन्दिर में साध्वी तरुणा दीदी के जनोत्सव पर धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम
सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर स्थित श्रीझूललाल मन्दिर में आज शुक्रवार 20 दिसंबर को पूजनीय साध्वी तरुणा दीदी के जनोत्सव के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सत्संग, संकीर्तन, आरती और अरदास के साथ-साथ केक काटा गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष शंकर आसनानी ने बताया कि इस अवसर पर तहरी, कोहार, ब्रेड पकोड़ा, चाय और पौष बड़े का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार 1 जनवरी को प्रातः आरती भोग उपरांत नित्य प्रसादी चाय, तोश, वेजीटेरियन पुलाव के साथ दूध और जलेबी भी वितरित की जाएगी।
इसी दिन चंड पर्व पर सायं 6.40 बजे पूज्य बहराणों साहिब की ज्योत प्रज्वलित कर भजन, कीर्तन, आरती और अरदास के साथ छेज, सुखों से सा प्रसादी वितरित की जाएगी।
इसके अलावा, पोश मास के हर शुक्रवार को 3 जनवरी को सायं 6.15 बजे भजन, आरती और अरदास कर पौष बड़ा भोग प्रसादी वितरित की जाएगी।
मकर संक्रांति 14 जनवरी 2024 को मंदिर परिसर पतंग से सजाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में किशनचंद्र देवनानी, प्रकाश टहलनी, प्रेमचंद कुंदनानी, बंसीलाल रामचंदानी, अशोक थावनी, भगवानदास गैरियानी, मनोज गंगवानी, महादेव चौइथानी, मोहनदास मूलचंदानी, रमेश पुरस्वानी, सुरेश आसनानी, वासुदेव भगवानी, संजय, किशनचंद्र, समस्त मातृशक्ति में प्रिया नानकानी, ऋतु परमाणी, हेमा मोटवानी, प्रिय चेतवानी, रिद्धिमां, वर्षा मनवानी, मोनिका चेतवानी, गोपी बाबानी, रेखा कुंदनानी, वंदना, पुष्पा गुरबाणी, विनीता, पारीजी, पूनम, गीता भगवानी और मंजू नानकानी सहित सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए।