20 dec से जयपुर में सजेगा रूबी बाजार। 1200 से अधिक बूथ्स के साथ जेजेएस भव्य स्वरूप में
jaipur jewellery show। jjs। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे उद्घाटन

1200 से अधिक बूथ्स के साथ इस वर्ष जेजेएस भव्य स्वरूप में
कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे उद्घाटन
जयपुर, 18 दिसंबर।
जयपुर के प्रतिष्ठित जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2024 का आयोजन इस बार
‘रूबीज… रेयर, रॉयल और रेवर्ड’ थीम के साथ होने जा रहा है।
यह शो 20 से 23 दिसंबर तक जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा में आयोजित होगा। जेजेएस अपनी भव्यता और आकर्षण के लिए जाना जाता है, और इस वर्ष भी यह शो एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है। आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज जेजेएस चेयरमैन श्री विमल चंद सुराणा के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों ने जेईसीसी का दौरा किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
श्री सुराणा ने बताया कि इस बार शो में 1200 से अधिक बूथ्स होंगे, जिनमें से 66 प्रतिशत बूथ्स डिजाइनर होंगे। यह शो न केवल जयपुर की समृद्ध ज्वैलरी परंपरा का प्रतीक है, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने का अवसर भी है।
जेजेएस 2024 का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा किया जाएगा। यह शो न केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि ज्वैलरी उद्योग में नए ट्रेंड्स और डिजाइन्स को प्रदर्शित करने का एक प्रतिष्ठित मंच भी है।
श्री सुराणा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष का जयपुर ज्वैलरी शो पिछले सभी संस्करणों को पीछे छोड़ते हुए नए मानक स्थापित करेगा।
शो के मुख्य आकर्षण:
थीम: ‘रूबीज… रेयर, रॉयल और रेवर्ड’
तारीख: 20 से 23 दिसंबर, 2024
स्थान: जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा
बूथ्स: 1200+ (66% डिजाइनर बूथ्स)