डॉ राजेंद्र धर को फैलोशिप । निम्स
डॉ. धर को एपीकॉन 2025 में चेयरपर्सन के रूप में आमंत्रण
*डॉ राजेंद्र धर को फैलोशिप*
निम्स मेडिकल कालेज, जयपुर मे कार्यरत मेडिसन विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डा राजेन्द्र घर को इंडियन कॉलेज आफ फिजिशियंस (I.CP.) ने फैलोशिप प्रदान की है।
यह फैलोशिप एसोसिएशन ऑफ फिलिशयन आफ इण्डिया के आगामी जनवरी में कोलकाता में आयोजित वार्षिक समारोह में दी जा रही है।
यह फैलोशिप बहुत ही प्रतिष्ठित है और हर साल चुनिन्दा व वरिष्ठ फिज़ीशियन को ही दो जाती है।
*डॉ. धर को एपीकॉन 2025 में चेयरपर्सन के रूप में आमंत्रण*
डॉ. राजेंद्र धर कोलकाता में आयोजित होने वाले एपीकॉन 2025 (Association of Physicians of India की 80वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस) में चेयरपर्सन के रूप में आमंत्रित किए गए हैं।
इस वर्ष का सम्मेलन
“3 E’s : Education, Ethics, Empathy” विषय पर केंद्रित है, जो चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता, शिक्षा और सहानुभूति के महत्व को रेखांकित करता है। डॉ. धर को एक सत्र की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह आमंत्रण न केवल उनके अनुभव और ज्ञान की सराहना है, बल्कि चिकित्सा जगत में उनके योगदान को भी मान्यता प्रदान करता है।
मो 9414073962