धर्म-समाज-संस्था
वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित – एक अहम पहल
आज शनिवार दिनाक 16.11.24 को स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एवम रक्तदान परिसंघ के सहयोग से एफ 184, सी स्कीम मे रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर संयोजक सुरेश जैन एवम अलका जैन की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर यह शिविर आयोजित किया गया! परिसंघ के सचिव संजय खवाड़ ने बताया कि इस शिविर में 78 यूनिट रक्त एकत्र किया गया!