ग्लोबल हेल्थ आइकॉन अवार्ड जयपुर में आयोजित
ग्लोबल हेल्थ आइकॉन अवार्ड जयपुर में आयोजित
संसद मंजू शर्मा जी और सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने किया डॉक्टर्स को सम्मानित
19 अक्टूबर को जयपुर होटल अमर प्लेस में ग्लोबल हेल्थ आइकॉन अवार्ड का आयोजन सेहत साथी फाउंडेशन द्वारा किया गया
हेल्थ एंड वैलनेस अवार्ड में करीब 30+ अवार्ड दिए गए।
डा अविनाश सैनी ने बताया कि इस अवार्ड में डॉक्टर्स, हॉस्पिटल, वैलनेस एक्सपर्ट, योगा, डायटिशियन और हॉस्पिटल मेनेजमेंट से करीब 100+ लोग मोजूद थे, सेलेब्रटी गेस्ट बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने अपनी आवाज से शाम को खुशनमा किया और सभी अवार्डीज को अवार्ड दिए।
विशिष्ठ अतिथि जयपुर शहर संसद मंजू शर्मा जी ने कहां कि हेल्थ के प्रीति जागरूकता और बीमारियो का इलाज करने वाले डॉक्सटर्स और हॉस्पिटल का सम्मान करना एक अच्छी पहल है इससे उनमें उत्साह का सृजन होता है और उन्होंने अवार्डीज का अवार्ड भी दिए।
ग्लोब हेल्थ आइकॉन अवार्ड का यह सीजन 1था।
जहां शहर के जाने माने हॉस्पिटल और डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया, सेहत साथी फाउंडेशन आयोजक, पावर्ड बाय तिलक और को पावर्ड बाय केयर हेल्थ इंश्योरेंस थे। हॉस्पिटल पार्टनर फोर्टिस हॉस्पिटल, मणिपाल हॉस्पिटल, शाल्बी हॉस्पिटल, एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल, खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट, क्रेडल चाइल्ड हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, डा आशीष आर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, परफेक्ट डायग्नोस्टिक, जस्ट हैल्थ एंड वैलनेस फेस्टिवल टीम और इवेंट पार्टनर मोशन ब्रेन की टीम उपस्थित रही.