एनयूजेआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक और मीडिया संगोष्ठी भोपाल में
एनयूजेआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक और मीडिया संगोष्ठी भोपाल में
-एनयूजे के पदाधिकारियों की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की।
भोपाल।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ जर्नलिस्टस की मान्यता प्राप्त संस्था नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टएस इंडिया (एनयूजेआई ) के पदाधिकारियों का एक दिवसीय अधिवेशन रविवार को भोपाल में होगा।
इस अधिवेशन में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय पदाधिकारी ही भाग लेंगे ।
इस मौके पर मीडिया के बदलते परिदृश्य और चुनौतियों के संबंध में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है।
संगोष्ठी में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पत्रकार भी शामिल होंगे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रासबिहारी करेंगे ।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह , सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता – मीडिया पेनलिस्ट अश्वनी दुबे , नेशनल यूनियन ऑफ जनरल लिस्ट के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी, एब्सलयूट ग्राम्य प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉक्टर पंकज शुक्ला , प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मध्य प्रदेश जोन की प्रमुख डॉक्टर बी के रीना , उत्तर प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त वीरेंद्र सक्सेना भी शामिल होंगे।
यह जानकारी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की मध्यप्रदेश शाखा के कोषाध्यक्ष डॉ सोलंकी और राज्य कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार तिवारी ने दी।
नेशनल यूनियन ऑफ जनरलिस्ट के राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक और मीडिया के बदलते परिदृश्य और चुनौतियों के संबंध में संगोष्ठी 29 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे भोपाल के होटल लेक व्यू अशोक रेजिडेंसी में प्रारंभ होगी। उधर, बैठक में आए एनयूजेआई के पदाधिकारियों ने शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाक़ात की और पत्रकारों से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया।