शासन प्रशासन
” एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” लागू करने के लिए दिया ज्ञापन
” एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” लागू करने के लिए दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय सँयुक्त अधीवक्ता मंच , राजस्थान की ओर से पूरे देश मे ” एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” लागू करने के क्रम में जयपुर कलेक्टरेट को उक्त बाबत मंच के पदाधिकारीगण की ओर से ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति, राजस्थान के राज्यपाल महोदय व भारत के प्रधानमंत्री महोदय को अग्रेषित करने हेतू प्रस्तुत किया ।