विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
धर्म-समाज-संस्था

गुरप्रीत सिंह जी (रिंकू वीर जी) का अलौकिक कीर्तन दरबार जयपुर के सुरज मैदान में

अलौकिक कीर्तन दरबार जयपुर के सूरज मैदान में

रविवार 23 जून 2024

सांय 5 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे 

स्थान : सूरज मैदान, आदर्श नगर राजा पार्क

सिख समुदाय की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धारा को और भी सशक्त बनाने के उद्देश्य से जयपुर के सूरज मैदान में एक विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार, 23 जून 2024 को सांय 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य

कार्यक्रम का आयोजन श्री अकाल तख्त साहिब की सरपरस्ती में गुरु‌द्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, नेहरु नगर, पानीपेच और जयपुर शहर की सभी गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध कीर्तनी भाई गुरप्रीत सिंह जी (रिंकू वीर जी) अपने अलौकिक कीर्तन और प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे। अनुमानतः 50,000 से अधिक श्रद्धालु इस महान आयोजन में शामिल होंगे।

इस कीर्तन दरबार में सुखमनी साहिब जी के पाठ और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम से जुड़े हरविंदर सिंह (रूबी वीर जी), हरचरन सिंह जेठरा, और गुरमीत सिंह जी ने बताया कि भाई गुरप्रीत सिंह जी (रिंकू वीर जी) उल्लास नगर, मुंबई से आकर अपने कीर्तन द्वारा संगत को गुरु ग्रन्थ साहिब जी के चरणों से जोड़ेंगे।

इस पवित्र कार्यक्रम में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर के ज्ञानी रघुवीर सिंह जी, जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब; ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी खालसा, जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहिब; ज्ञानी हरजिंदर सिंह जी धामी, अध्यक्ष शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी; और राजिन्द्र सिंह मेहता, महासचिव शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी; तथा एस जी पी सी द्वारा मनोनीत धर्म प्रचार कमेटी, राजस्थान के चेयरमैन भाई तेजिंदर पाल सिंह जी टिम्मा भी शिरकत करेंगे।

गुरुद्वारा साहिब गुरु नानक सत्संग सभा, नेहरु नगर पानीपेच से शोभा यात्रा दोपहर 1 बजे पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सवारी के साथ शुरू होगी, जो कीर्तन करते हुए दशहरा मैदान होती हुई सूरज मैदान में 4 बजे तक पहुंचेगी।

अरदास उपरांत गुरु ग्रन्थ साहिब जी का उच्च स्थान पर प्रकाश होगा।सांय 5 बजे से श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ प्रारंभ होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में संगत भाग लेगी। 6:30 बजे सुखमनी साहिब के पाठ की समाप्ति पर अरदास और देग प्रसाद का वितरण होगा। 7 बजे के बाद रहरास साहिब जी के पाठ होंगे। इसके बाद, मुंबई से आए भाई गुरप्रीत सिंह जी का कीर्तनी जत्था संगत को कीर्तन द्वारा निहाल करेगा।

इस कार्यक्रम में सिख, पंजाबी, सिंधी तथा अन्य सभी समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।जयपुर शहर के विभिन्न गुरुद्वारे, मंदिर, समितियां तथा सामुदायिक केंद्र बाहर से आ रही संगत को ठहराने की निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं।

गुरु नानक साहिब जी के वचन ‘खत्री ब्राह्मण शुद्र वैश्य, उपदेश चहुँ वर्णा को साँझा’ इस कार्यक्रम में साकार होते नजर आएंगे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष हरचरण सिंह जी और संरक्षक हरविंदर सिंह जी ने बताया कि

कार्यक्रम 50,000 वर्ग फीट के एयर कूल्ड पंडाल में आयोजित होगा। संगत की सुविधा के लिए स्थानीय दशहरा मैदान के एक हिस्से में निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आवागमन के लिए 70 से अधिक ई-रिक्शा संगत को पार्किंग स्थल से सूरज मैदान तक लाने के लिए तैयार रहेंगे। मेडिकल सुविधाओं के लिए डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, और 6 एम्बुलेंस सेवा में तत्पर रहेंगी। कीर्तन को अधिक नजदीक से देखने के लिए 10 एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया गया है।

इस भव्य कीर्तन दरबार में भाग लेने के लिए राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्यप्रदेश से भी संगत आ रही है।

कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुलसी संगतानी ने कहा कि आयोजन को उत्साह और भक्ति के माहौल में संजोया गया है, जिसमें सभी समुदायों का योगदान और सहयोग सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button